अगर आप एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ आता हो, तो Moto G05 आपके लिए एक बेहतरीन फोन हो सकता है। Moto G05 अपनी कीमत के मुकाबले कई शानदार फीचर्स ऑफर करता है। इसमे 5000mAh बैटरी के साथ-साथ15W Fast Charging Support और MediaTek Helio G85 प्रोसेसेर के साथ मिलता है ।
Moto G05 Specification
मोटोरोला ने 2025 की शुरुआत में हीअपना नया स्मार्टफोन, Moto G05, भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह फोन बहुत सारे फिचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के साथ आया है, जो कि 50MP primary sensor + 2MP depth sensor रियर तथा 8MP selfie camera के साथ MediaTek प्रोससेर के साथ लाया है और बहुत सारी जानकारी नीचे टेबल मे दिया गया है ।
Moto G05 Display
इस फोन में 6.6 इंच का HD और IPS LCD दिया गया हैं। और इसमें 720 x 1612 पिक्सल का रिजल्यूशन दिया गया हैं इसके बाद 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया हैं। इसमें आप बहुत ही अच्छी तरह से HD वीडियो देख सकते हैं।
Moto G05 Battery
इस फोन में 5000mAh का बैटरी और उसके साथ ही 15W का फास्ट सपोर्ट चार्जर भी मिलता हैं। जो कि फोन को 2 घंटे में फूल चार्ज कर सकता हैं।जिससे आप फोन को लंबे समय तक स्तेमाल कर सकते है।
Moto G05 Camera
Flipkart से लिया गया फ़ोटो
मोटोरोला ने इस फोन में 50MP का रियर कैमरा के साथ 2MP Dept Sensor भी दिया है, तथा फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो 8MP ka selfie camera मिलता हैं। जो कि 6x तक जूम कर सकते हैं। तथा इसमें 1080p तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
Moto G05 Ram & Storage
अगर इस फोन की बात करें तो इसमें Android 14 के साथ 4G LTE और 4GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता हैं। जैसे-जैसे Ram और Storage बढ़ाएंगे पैसा भी वैसे ही बढ़ जाएगा।
Moto G05 Price in India
मोटोरोला ने इस फोन का प्राइस 4GB Ram तथा 64GB इंटरनल स्टोरेज का मूल्य रूपये 8999 रखा है। जो कि मोटोरोला और फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
Moto G05 Launch Date in India
मोटोरोला ने Moto G05 फोन को 7 जनवरी को 2025 को लॉन्च किया था। जिसमें 5000mAh का बैटरी के साथ 50MP के साथ में 2MP का कैमरा भी दिया है।