Nothing Phone 3a इक बहुत ही शानदार कैमरा वाला स्मार्टफोन है, जिसमे हमको इक अच्छा सेल्फ़ी ले सकते है। इस फोन मे 500mAh बैटरी मिल रही है, इसके साथ इसमे 7s Gen3 का प्रोसेसर मिल रहा है, जो की इक फोन के लिए बहुत ही शक्तिशाली प्रोसेसर माना जाता है।

Nothing Phone 3a Specification:
Android 15 के साथ OS मे लॉन्च होने वाला ये फोन इक बहुत ही अच्छा गेमिंग फोन होने वाला है। इस फोन मे अनेक प्रकार की विशेषताए है, जो की कस्टमर को इक अलग ही फ़ील होगा। इसमें कुछ विशिष्ट विशेषताएँ जैसे Glyph इंटरफ़ेस और Essential Space जैसी चीजें हैं जो इसे अलग बनाती हैं। इस फोन 50 MP PDAF OIS कैमरा के साथ बहुत सारे फीचर्स है जो की नीचे टेबल मे दिया गया है ।
| Feature | Details |
|---|---|
| Display | 6.77-inch LTPO AMOLED, 120Hz refresh rate, HDR10+, 1080 x 2392 pixels resolution |
| Processor | Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 (4nm) |
| RAM & Storage | 12GB RAM, 256GB internal storage |
| Camera | Rear: 50MP primary (f/1.9, OIS), 50MP telephoto (f/2.6, 2x optical zoom, OIS), 8MP ultrawide (f/2.2, 120°) Front: 50MP selfie camera (f/2.2) |
| Battery | 5000mAh, 50W fast charging |
Display:
इस फोन मे 6.77-inch LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो की इक HD डिस्प्ले मानी जाती है जिसमे हम वीडियो बहुत ही क्लीन देख सकते है, Nothing Phone 3a रिफ्रेश रेट 120Hz रहेगा, तथा इसका रेसोल्यूशन 080 x 2392 pixels दिया गया है।
Processor:
जैसा की हम लोगों को पता है की फोन को ठीक से रन करने के लिए इक बहुत सी स्ट्रॉंग प्रोसेसर की जरूरत होती है ऐसे मे ये प्रोसेसर कुछ खास होने वाला है। Nothing फोन मे Snapdragon 7s Gen3 का प्रोसेसर दिया गया है, जिसमे प्रोसेसर का कोर Octa Core रहेगा। इसमे Android का OS प्रोसेसर का फीचर मिलेगा । इस फोन मे आप गेम भी अच्छे से खेल सकते है क्योंकि ये गेम के अच्छा प्रोसेसर है।
Camera:
अगर कैमरा की बातें की जाए तो इस Nothing Phone मे मुख्य कैमरा 50 MP+50 MP (2x Tele Photo)+8MP Ultra Wide के लिए तथा फ्रन्ट कैमरा 32 MP फ्रन्ट कैमरा दिया गया है । जिसमे आपको OIS Autofocus ,डिजिटल ज़ूम, Ultra Wide ऐंगल लेंस तथा HDR आदि सभी फीचर्स मिल रहे है ।
Battery:
अगर फोन मे बैटरी पावरफुल न हो तो फोन को बार-बार चार्ज करना पड़ता है, लेकिन इस फोन मे एस नहीं है इस मे मे 5000mAh की बहुत ही पावरफुल बैटरी मिल रही है जो इक फास्ट चार्जर से 1 घंटे मे फूल चार्ज कर देती है। इस फोन के पैकिंग मे अडाप्टर नहीं मिलता है केवल बस डट केबल मिलता है।
Nothing Phone 3a Launch Date In India:
Nothing Phone 3a ये फोन 4 मार्च 2025 को लॉन्च हुआ है । इसके साथ ही इसका प्रो भी जल्द ही लॉन्च होने वाला है ।
